scriptसियासी रण में तीसरा चरण होगा दिलचस्प, दांव पर लगी शिवराज, दिग्विजय और सिंधिया की प्रतिष्ठा | Patrika News
भोपाल

सियासी रण में तीसरा चरण होगा दिलचस्प, दांव पर लगी शिवराज, दिग्विजय और सिंधिया की प्रतिष्ठा

MP Loksabha News 2024 : एमपी में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में तीन दिग्गज मैदान में हैं। दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा से, शिवराज सिंह विदिशा लोकसभा से, और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा से मैदान में हैं।

भोपालApr 25, 2024 / 11:45 am

Himanshu Singh

mp loksabha chunav 2024
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण का तीसरा चरण काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि यहां तीन सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। एमपी में पहले चरण के चुनाव हो गए हैं, अब दूसरे और तीसरे चरण के मतदान बाकी है। दूसरे चरण में कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। सतना, टीकमगढ़, रीवा, खजुराहो,दमोह, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग है।


इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर


तीसरे चरण के मतदान में एमपी की हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला होगा। विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव लड़ेगे।

क्या कहता है विदिशा लोकसभा का इतिहास


विदिशा लोकसभा सीट शुरुआत से ही भाजपा का गढ़ है।
वर्तमान में रमाकांत भार्गव हैं सांसद
बीजेपी ने 2024 में शिवराज सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार
5 बार विदिशा से सांसद रहे हैं शिवराज
1991,1996,1998,1999,2004 में विदिशा से बने सांसद
2009,2014 में सुषमा स्वराज रहीं सांसद
1991 में अटलबिहारी बाजपेयी ने विदिशा से जीता था चुनाव
पिछले 39 सालों से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है
1984 में आखिरी बार विदिशा में कांग्रेस को मिली थी जीत
1984 में कांग्रेस के प्रताप भानु कृष्णा गोपाल जीते थे चुनाव

किसके कब्जे में रही राजगढ़ लोकसभा सीट?


वर्तमान में सांसद हैं रोडमल नागर
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रोडमल नागर को बनाया प्रत्याशी
2014,2019 में बीजेपी की टिकट पर सांसद बने रोडमल नागर
2009 में कांग्रेस की टिकट पर नारायण सिंह आमलाबे बने थे सांसद
1999,2004 में बीजेपी की टिकट पर लक्ष्मण सिंह जीते थे चुनाव
1996,1998 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते थे लक्ष्मण सिंह
1984,1991 में कांग्रेस की टिकट पर दिग्विजय सिंह बने थे सांसद
1989 में बीजेपी की टिकट पर सांसद रह चुके हैं प्यारेलाल खंडेलवाल

कौन गुना पर रहा काबिज

सिंधिया घराने का गढ़ रही गुना सीट
वर्तमान में भाजपा के केपी यादव हैं सांसद
भाजपा ने केपी यादव की जगह सिंधिया को बनाया उम्मीदवार
2019 में केपी यादव से चुनाव हारे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना सीट से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं सिंधिया
2004,2009,2014 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से थे सांसद
1980,1999 में कांग्रेस से माधवराव सिंधिया सांसद थे
1989,1991,1996,1998 में विजया राजे सिंधिया बीजेपी से सांसद बनीं
1984 में महेंद्र सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता
बता दें कि, तीसरे चरण के लिए नौ सीटों पर 144 उम्मीदवारों ने 223 नामांकन फार्म दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन करने का अंतिम दिन था। जिसमें 61 उम्मीदवारों ने 99 नामांकन फार्म जमा किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो