scriptकांग्रेस में शिव सेना को समर्थन देने का हुआ विरोध | Congress divided over supporting Shiv Sena for Mumbai mayor | Patrika News
राज्य

कांग्रेस में शिव सेना को समर्थन देने का हुआ विरोध

कामत ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और शिव सेना दोनों के खिलाफ चुनाव मैदानी में उतरी थी और दोनों के खिलाफ जनता ने हमें मतदान किया है लेकिन यदि अब शिव सेना का समर्थन करते हैं तो लोग हमें गालियां देंगे।

Feb 26, 2017 / 01:44 am

balram singh

अशोक चव्हाण

अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बृहन्न मुंबई नगर पालिका के चुनाव में शिव सेना का समर्थन करने का विरोध किया है। चौहान ने कहा कि जब तक शिव सेना राज्य सरकार में शामिल है तब तक कांग्रेस शिव सेना का समर्थन नहीं करेगी। 
मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। शिव सेना ने 84 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 82 सीटें मिली हैं जबकि बीएमसी में सत्ता पर काबिज होने के लिए 114 सीटों की जरूरत है। 
शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज पार्टी के नये पार्षदों से मुलाकात करेंगे। ठाकरे ने पहले ही कहा कि उनकी पार्टी के नेता ही महापौर बनेगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुरूदास कामत ने भी शिव सेना को समर्थन देने का विरोध किया है। 
कामत ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और शिव सेना दोनों के खिलाफ चुनाव मैदानी में उतरी थी और दोनों के खिलाफ जनता ने हमें मतदान किया है लेकिन यदि अब शिव सेना का समर्थन करते हैं तो लोग हमें गालियां देंगे।

Home / State / कांग्रेस में शिव सेना को समर्थन देने का हुआ विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो