scriptपेट्रोल चोरी पर सख्त हुआ कोर्ट, उत्तरप्रदेश सरकार से मांगा जवाब | Court strict on petrol theft,asked what action did the pump owners take? | Patrika News

पेट्रोल चोरी पर सख्त हुआ कोर्ट, उत्तरप्रदेश सरकार से मांगा जवाब

Published: May 16, 2017 05:12:00 pm

Submitted by:

rajesh walia

पेट्रोल पंप में चल रही घटतौली को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तरप्रदेश सरकार से जबाव मांगा है।

पेट्रोल पंप में चल रही घटतौली को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तरप्रदेश सरकार से जबाव मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि सरकार ने इन पंम्प मालिकों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की है।

जस्टिस सुधीर अग्रवाल और वीरेंद्र कुमार की खंडपीठ ने डॉ अशोक निगम की जनहित याचिका पर आज सुनवाई करते हुए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सहित सभी पक्षों को आदेश दिए हैं कि वह कोर्ट को एक शपथ पत्र देकर बताएं कि पेट्रोल पंम्प मालिकों के खिलाफ अभी तक आपराधिक मामले की कार्रवाई की या नहीं। कोर्ट ने आगामी 22 मई तक जवाब देने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि दायर जनहित याचिका में यह कहा गया है कि पेट्रोल पंम्प मालिकों ने इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर आम जनता के साथ धोखा किया है। लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। याचिका में पेट्रोल पंम्प मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो