scriptIPL 2024: 42 छक्के और 523 रन, टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, बने ढेरों रिकॉर्ड | kolkata Knight Riders vs Punjab kings scored 523 runs and 42 sixes broke many records IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: 42 छक्के और 523 रन, टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, बने ढेरों रिकॉर्ड

इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन ठोके। जिसे पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। यह आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में हासिल किया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर था।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 02:41 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 42वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में बल्लेबाजों ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए। आइए नज़र डालते हैं इन रिकार्ड्स पर।
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन ठोके। जिसे पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। यह आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में हासिल किया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में कुल मिलाकर 523 रन बने। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में बने दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में 15 अप्रैल 2024 को खेले गए मुक़ाबले में 549 रन बने थे। वहीं 27 मार्च 2024 को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुक़ाबले में भी 523 रन बने थे।
पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे सबसे बड़ा सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
259 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
244 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
243 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022
243 – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
आईपीएल में सबसे सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के
42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019
एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक एग्रीगेट
549 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
523 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
465 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024

इस मैच में चौकों-छक्कों की बरसात देखें को मिली। केकेआर ने 18 और पंजाब ने 24 सिक्स लगाए। इस तरह इस मैच में कुल 42 सिक्स लगे। जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद – मुंबई इंडियंस और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों में कुल 38 छक्के लगे थे।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: 42 छक्के और 523 रन, टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, बने ढेरों रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो