scriptताबड़तोड़ रोड पर डाली चूरी | Crushed cast hectic road | Patrika News

ताबड़तोड़ रोड पर डाली चूरी

locationरतलामPublished: Aug 20, 2015 06:05:00 am

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार
की तरफ बने रोड पर रेलवे ने गbों पर चूरी डाल दी। पत्रिका ने बुधवार

ratlam

ratlam

रतलाम।रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार की तरफ बने रोड पर रेलवे ने गbों पर चूरी डाल दी। पत्रिका ने बुधवार के अंक में “मंत्री निकलेंगे तो सुधरेगा रोड” शीष्ाüक से समाचार का प्रकाशन किया था। इस रोड पर रेलवे ने करीब तीन वष्ाü पूर्व डामरीकरण कराया था, उसके बाद से रखरखाव नहीं किया गया।


शहर से स्टेशन के इस छोर की तरफ आने वाले यात्रियों को बारिश के बाद हुए गड्ढे परेशानी का कारण बन गए थे। यह रेलवे प्राथमिक चिकित्सालय, रेल संगठनों के कार्यालय से लेकर जीआरपी थाना आदि स्थान पर जाने का महत्वपूर्ण रोड है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बाजार क्षेत्र से लेकर अन्य कॉलोनियों में रहने वाले शहरवासी भी स्टेशन पर आने के लिए इस रोड का उपयोग करते हैं। मैजिक वाहन से लेकर ऑटो भी अधिक संख्या में इसी रोड से चलते हैं।


ऎसे में गड्डे यात्रियों को काफी परेशान कर रहे थे। पत्रिका ने यात्रियों की इस समस्या को उठाया था कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को 23 अगस्त को आना है। इसके बाद रेलवे के इंजीनियर विभाग ने ताबड़तोड़ पेंचवर्क के नाम पर गड़्ढों में चूरी डालने का कार्य किया।

और उनके आने के दौरान गड्ढों की समस्या के चलते रेलवे अपने मंत्री को अन्य मार्ग से आयोजन स्थल पर ले जाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो