scriptसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे NEET PG से जुड़े इस पेपर की क्या है सच्चाई? जानिए | NEET PG confidential Paper leak on social Media, see the viral photo here | Patrika News
शिक्षा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे NEET PG से जुड़े इस पेपर की क्या है सच्चाई? जानिए

NEET PG Admit Card: नीट पीजी से जुड़ा एक पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए इस पेपर में क्या है?

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 03:00 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG Paper Leak
NEET PG Admit Card: नीट पीजी से जुड़ा एक पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने यह पेपर 1 अगस्त को जारी किया था। वहीं अब नीट पीजी के लीक होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें, परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सिटी स्लिप जारी किया जा चुका है और जल्द ही एडमिट कार्ड भी आ सकता है। 

क्या है पूरा मामला (NEET PG Paper Leak)

दरअसल, नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होने वाली थी। इस दौरान नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही थी। ऐसे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने पीजी परीक्षा में पेपर लीक की आशंका होने मात्र से परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। वहीं अब परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो शिफ्टों में किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जो नीट पीजी कॉन्फिडेंशियल पेपर तैर रहा है, उसमें परीक्षा की टाइम टेबल से जुड़ी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें

 NTA ने जारी किया शेड्यूल, इस तारीख पर होगी UGC NET परीक्षा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कॉन्फिडेंशियल पेपर

सोशल मीडिया पर एक ALL FMGs ASSOCIATION (AFA) नाम के यूजर ने नीट पीजी (NEET PG) से जुड़ा पेपर डालते हुए लिखा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि NBEMS से जुड़ा एक कॉन्फिडेंशियल पेपर, जिसमें एग्जाम की शिफ्ट और परीक्षार्थियों की संख्या से जुड़ी डिटेल्स थी, लीक हो गया है। इस यूजर ने सवाल किया कि अगर कॉन्फिडेंशियल पेपर लीक हो सकता है तो क्या नीट पीजी पेपर पर भरोसा किया जा सकता है।

8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये वायरल पेपर (Viral NEET PG Paper)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस पोस्ट को अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फोटो में नजर आ रहे पेपर में नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स लिखी हुई हैं। साथ ही इसमें नीट पीजी परीक्षा की टाइमिंग की जानकारी भी दी गई है, जिसके अनुसार परीक्षा 11 अगस्त को सुबह व दोपहर में यानी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Education News / सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे NEET PG से जुड़े इस पेपर की क्या है सच्चाई? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो