scripthyderabad first metro train ready for test run | हैदराबाद में जल्द होगा मेट्रो का परीक्षण | Patrika News

हैदराबाद में जल्द होगा मेट्रो का परीक्षण

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2015 12:02:38 pm

Submitted by:

Super Admin

कोरिया से मंगाई गई मेट्रो रेल का जल्द ही हैदराबाद में परीक्षण किया जाएगा। एल एंड टी...

हैदराबाद। कोरिया से मंगाई गई मेट्रो रेल का जल्द ही हैदराबाद में परीक्षण किया जाएगा। एल एंड टी हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वी.बी. गाडगिल ने बताया कि अगले वर्ष 21 मई को हैदराबाद में मेट्रो की शुरूआत होने से पहले तीन डिब्बों वाली इस मेट्रो का कुछ ही दिनों में परीक्षण किया जाएगा।

गाडगिल ने बताया कि 8-10 किलोमीटर के अपने पहले चरण में नागोल से मेट्टागुडा तक इस मेट्रों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार करोड़ की लागत की यह परियोजना किसी एक शहर में एल एंड टी कंपनी की पहली सबसे महंगी परियोजना है। यदि 72 किलोमीटर की यह परियोजना पांच साल में पूरी हो जाती हे तो यह एक रिकार्ड होगा।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हर सुबह एक खाली ट्रेन सुरक्षा जांच के उद्देश्य से सभी ट्रैक पर चलाई जाएगी। गाडगिल ने बताया कि इस चरण में 66 मेट्रों स्टेशन बनाए जाएंगे और सभी स्टेशन वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिकरूप से विकलांगों को दी जाने वाली सुविधाओं से लैस होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टेशन की क्षमता दो ट्रोनों और करीब 1800 यात्रियों की होगी। शुरूआती चरण में तीन डिब्बों की मेट्रो होगी जो व्यस्ततम घंटों के दौरान छह डिब्बों तक का बनाई जाएगी। प्रत्येक डिब्बे में 300 यात्री सपकर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो सेकंड के अंतराल से चलने वाली मेट्रो रेल से प्रत्येक घंटे में एक ही दिशा में करीब साठ हजार यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.