scriptMy Lord: Can’t see this यह देख नहीं सकते… इसलिए हालात बदतर, इनके आश्रम के जिम्मेदारों ने अपनी आंखें तक मूंद लीं | My Lord: Can't see this... That's why the situation is worse, those in | Patrika News
ग्वालियर

My Lord: Can’t see this यह देख नहीं सकते… इसलिए हालात बदतर, इनके आश्रम के जिम्मेदारों ने अपनी आंखें तक मूंद लीं

My Lord: Can’t see this… That’s why the situation is worse, those in charge of his ashram even closed their eyes सामाजिक न्याय विभाग जो हलफनामे पेश किए, उसमें सिर्फ गुमराह ही किया, एक भी आदेश का पालन नहींकोर्ट की फटकार से बचने के लिए पूरा प्रशासन उतरा व्यवस्थाएं सुधारने, कचरे के ढेर हटाए

ग्वालियरMar 29, 2024 / 11:10 am

Balbir Rawat

My Lord: Can't see this  यह देख नहीं सकते... इसलिए हालात बदतर, इनके आश्रम के जिम्मेदारों ने अपनी आंखें तक मूंद लीं

My Lord: Can’t see this… That’s why the situation is worse, those in charge of his ashram even closed their eyes

नाका चंद्रवदनी स्थित माधव अंधाश्रम में 46 नेत्रहीन विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आश्रम में टूटे पलंग व फटे गद्दे विद्यार्थियों को सोने के लिए दिए जा रहे हैं। एक साल से पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है। क्लास रूम, टॉयलेट, किचन गंदगी से भरी हुई थी। जिस जगह पर विद्यार्थियों को सुलाया जा रहा था, वह जगह भी बदहाल है। न पीने का स्वच्छ पानी है। आश्रम की जिन समस्याओं को लेकर 13 साल पहले हार्ईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, वह समस्याएं वर्तमान में भी बरकार है। कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ई सुधार नहीं हुआ। अवमानना याचिका आने के बाद पालन प्रतिवेदन में अधिकारी कोर्ट को भी गुमराह करते रहे। जब सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव पर अवमानना के आरोप तय होने की तारीख नजदीक आ गई तो प्रशासन व सामाजिक न्याय विभाग आश्रम की हालत देखने पहुंचा। यहां की हालत देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
खाना बनाने की भी व्यवस्था नहीं

अधिकारियों का रहा जमावड़ा, क्योंकि पीएस के लिए की तल्ख टिप्पणी

पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव तैयार कराया

माधव अंधाश्रम का निरीक्षण किया था। छात्रों से बात करने के बाद जो समस्याएं मिली, उनमें सुधार किया जा रहा है। पीडबल्यूडी से भी प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, जिससे सुधार हो सके।
रुचिका चौहान, कलेक्टर
हमारी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं
दो दिन से अधिकारी आ रहे हैं। मिलने की कोशिश भी की, लेकिन मिलने नहीं दिया। अंधाश्रम में जो समस्याएं थी, उनको लेकर लिखित में शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। यहां सुविधाएं के नाम पर कुछ नहीं है। खाना भी अच्छा नहीं मिलता है।
राहुल, छात्र अंधाश्रम

Home / Gwalior / My Lord: Can’t see this यह देख नहीं सकते… इसलिए हालात बदतर, इनके आश्रम के जिम्मेदारों ने अपनी आंखें तक मूंद लीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो