राज्य

हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की मरम्मत का हब बनेगा गुजरात

गुजरात हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की मरम्मत और रखरखाव का हब बनेगा। सरकार की योजना प्रदेश में 6 जगहों पर हवाई पट्टी बनाने की है।

Feb 27, 2015 / 09:39 am

गुजरात हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की मरम्मत और रखरखाव का हब बनेगा। सरकार की योजना प्रदेश में 6 जगहों पर हवाई पट्टी बनाने की है। इस योजना को पूरा करने की दिशा में सरकार ने कदम भी बढ़ा दिया है।

 प्रदेश के नागरिक उड्ययन राज्य मंत्री जसा बारड ने ये सारी जानकारी गुरुवार को विधानसभा में दी। वो विधायक बल्लभ काकडिय़ा के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

वहीं, एक प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्ययन मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों के बीच अंतर्राज्यीय हवाई सेवा शुरू करने की भी योजना है।

इसके पहले चरण में 5 जनवरी 2015 से अहमदाबाद, भुज, जामनगर और पोरबंदर में अंतर्राज्यीय हवाई सेवा शुरू कर दी गई है।

Home / State / हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की मरम्मत का हब बनेगा गुजरात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.