scriptहिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज को भूमि आवंटन रद्द | Hindustan Coca-Cola Beverages land allotments cancelled | Patrika News

हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज को भूमि आवंटन रद्द

Published: Apr 22, 2015 12:05:00 am

Submitted by:

तमिलनाडु सरकार ने इरोड जिले में स्थित हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज संयंत्र का भूमि आवंटन रद्द कर दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने इरोड जिले में स्थित हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज संयंत्र का भूमि आवंटन रद्द कर दिया है।

उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूमि आवंटन पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 स्थानीय लोग और किसान पेरुं दुरई में कोला संयंत्र के खिलाफ थे और मार्च में करीब 3,500 दुकानदारों ने इरोड जिले में विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपनी दुकानें बंद की थी।

कंपनी को पेरुं दुरई में एसआईपीसीओटी के औद्योगिक क्षेत्र में करीब 71 एकड़ भूखंड आवंटित किया गया था। पेरुं दुरई चेन्नई से करीब 445 किलोमीटर दूर है।

 लोग इसलिए संयंत्र का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे जिले में भूमिगत जल का स्तर नीचे चला जाएगा। सत्ताधारी एआईएडीएमके को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों ने संयंत्र के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो