scriptCG lok Sabha first phase election: बस्तर लोकसभा सीट के लिए नामांकन आज से, CM करेंगे जनसभा | CG first phase chunav: Nomination for Bastar Lok Sabha seat from today | Patrika News
जगदलपुर

CG lok Sabha first phase election: बस्तर लोकसभा सीट के लिए नामांकन आज से, CM करेंगे जनसभा

CG lok Sabha first phase chunav 2024: इसकी अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है..

जगदलपुरMar 20, 2024 / 12:35 pm

चंदू निर्मलकर

cg_bastar_.jpg
CG lok Sabha first phase chunav 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। इसकी अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है। इसी के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर नामांकन फॉर्म ले सकेंगे। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। इनकी जांच 28 मार्च को होगी। इसके बाद उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से बस्तर संभाग में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम साय आज सुबह 10 बजे रायपुर हेलीपैड से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे नारायणपुर जिले के बेलूर में “जनसभा” को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री साय दोपहर 3 बजे रायपुर लौटेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग और कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई समारोह में शामिल होंगे। भूपेश बघेल सुबह 12 बजे भिलाई से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। “अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस” कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 2 ग्राम अछोली पहुंचेंगे। उसके बाद 4.30 से 5.30 तक “ब्लॉक कांग्रेस कमिटी (शहर)” के कवर्धा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)” कवर्धा की बैठक में शाम 6 बजे भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे भिलाई निवास लौटेंगे।

Home / Jagdalpur / CG lok Sabha first phase election: बस्तर लोकसभा सीट के लिए नामांकन आज से, CM करेंगे जनसभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो