scriptElection 2024: जिनसे नक्सली खाते है खौफ वो पहुंच चुके है बस्तर, अब होगा शांति से चुनाव | Soldier alert for Lok Sabha election 2024,strict checking in Bastar | Patrika News
जगदलपुर

Election 2024: जिनसे नक्सली खाते है खौफ वो पहुंच चुके है बस्तर, अब होगा शांति से चुनाव

Lok Sabha Election 2024: भारत के सबसे संवेदनशील इलाके बस्तर में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।

जगदलपुरMar 29, 2024 / 12:11 pm

Kanakdurga jha

naxal_force_in_bastar.jpg
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: भारत के सबसे संवेदनशील इलाके बस्तर में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। नक्सली आतंकों के धुत जिले में मॉनीटरिंग के लिए जवानों की टीम सक्रीय हो गई है। नक्सली हमलों को रोकने और अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा आदि गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई करने एफएसटी एवं एसएसटी की टीम बस्तर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें

1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे…

सीमावर्ती क्षेत्र में भी रखी जा रही है निगरानी

सुकमा जिला ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के सीमा से लगा हुआ है, जिसकी वजह से विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर अलग-अलग टीम द्वारा निगरानी रखी हुई है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है उसके बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। इधर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी सक्रिय हो चुके हैं, प्रशासन पूरी कढ़ाई बरत रहा है ताकि निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराया जा सके।

Home / Jagdalpur / Election 2024: जिनसे नक्सली खाते है खौफ वो पहुंच चुके है बस्तर, अब होगा शांति से चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो