scriptध्यान दें… राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगी ये सभी जगह, जानें क्यों? | Attention… All these places will remain closed for two days in Rajasthan, know why? | Patrika News
जयपुर

ध्यान दें… राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगी ये सभी जगह, जानें क्यों?

राजस्थान में लोकसभा चुनाव मतदान के दिन विभाग ने प्रदेश की इन सभी जगहों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जयपुरApr 17, 2024 / 08:26 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव मतदान के दिन प्रदेश के सभी संरक्षित स्मारक और संग्रहालय बंद रहेंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में , आदेश जारी कर दिए हैं। जयपुर में आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित सभी संरक्षित स्मारक मतदान के दिन 19 अप्रेल को बंद रहेंगे।
विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। जहां मतदान 19 अप्रेल को होंगे, वहां उस दिन संरक्षित स्मारक व संग्रहालय पर्यटकों के दर्शनार्थ बंद रहेंगे। वहीं जहां पर मतदान 26 अप्रेल को होंगे, वहां उस दिन सभी स्मारक व संग्रहालय बंद रहेंगे।

आज शाम थम जाएगा प्रचार

प्रदेश में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी शोर बुधवार शाम छह बजे थम जाएगा। अंतिम दिन भी भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं की चुनावी सभाएं, रैलियां व रोड शो होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस के दिन अवकाश रखा है। बता दें कि प्रदेश में 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान किया जाएगा।

Home / Jaipur / ध्यान दें… राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगी ये सभी जगह, जानें क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो