scriptजेल या आरामगाह ! अचानक हुई RAID में कैदियों के पास मिले मोबाइल फोन-सिम कार्ड-पेन ड्राइव | mobile sim card pen drive found from prisoners in Motihari jail Bihar | Patrika News

जेल या आरामगाह ! अचानक हुई RAID में कैदियों के पास मिले मोबाइल फोन-सिम कार्ड-पेन ड्राइव

Published: Aug 24, 2016 12:59:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

विभिन्न वार्डों की ली गई तलाशी में आठ मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के सीम कार्ड, तीन पेन ड्राइव और 27 हज़ार 500 रूपए नगद बरामद किये गए।

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी मंडल कारागार में मंगलवार देर रात छापेमारी में मोबाइल फोन और नगद रुपये समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये । जेल सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अपर समाहर्ता अरशद अली और सुधीर कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी रजनीश लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार रावत तथा अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने देर रात जेल में छापेमारी की। 
इस दौरान विभिन्न वार्डों की ली गई तलाशी में आठ मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के सीम कार्ड, तीन पेन ड्राइव और 27 हज़ार 500 रूपए नगद बरामद किये गए। सूत्रों ने बताया कि जेल से रंगदारी मांगे जाने की सूचना के बाद छापेमारी की गयी है। इस सिलसिले में नगर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो