scriptSalman Khan to Play a Dwarf in Anand L Rai Next | बौना बनकर सबको हंसाएंगे सलमान? | Patrika News

बौना बनकर सबको हंसाएंगे सलमान?

Published: Jan 16, 2015 12:12:25 pm

Submitted by:

Super Admin

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक फिल्म में बौना का किरदार निभा सकते है।

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक फिल्म में बौना का किरदार निभा सकते है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि तनु वेड्स मनु और रांझना जैसी सुपर हिटफिल्में निर्देशित करने वाले आनंद एल रॉय इन दिनों एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है।

चर्चा है कि सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया है।

चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान एक बौने की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म सलमान की आम मसाला फिल्मों से हट कर होगी।

फिल्म की शूटिंग अगले साल शरू की जा सकती है। आनंद एल राय और सलमान खान अभी अन्य परियोजनाओं में व्यस्त है। कमल हसन अप्पू राजा में बौने की भूमिका निभा चुके है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.