मुंबई के कुर्ला इलाके में बीएमसी के एक ठेकेदार पर फायरिंग की घटना हुई है। हादसे में ठेकेदार और उसका चालक बाल-बाल बच गया। जबकि हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के ठेकेदार सूरज प्रतापसिंह पर कुर्ला के कपाड़िया नगर में फायरिंग की गई। वे बोरीवली में रहते हैं।
मुंबईUpdated: January 10, 2023 02:22:47 pm
मुंबई की ताजा खबरें
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोट ने सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने धूत की जमानत याचिका के जवाब में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से शुक्रवार तक (13 जनवरी) एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। याचिका में प्राथमिकी रद्द करने और गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निवेदन किया गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट रैपिडो की याचिका पर आज सुनवाई कर रहा है। रैपिडो ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उसे बाइक टैक्सी एग्रीगेटर लाइसेंस नहीं देने के निर्णय को चुनौती दी है।
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के संबंध में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 14 फरवरी तक टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट 14 फरवरी से इस मामले की सुनवाई सात जजों की बेंच करेगी या पांच जजों की बेंच इसकको लेकर दलीलें सुनेगा।
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोट में सुनवाई होगी। याचिका में प्राथमिकी रद्द करने और गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निवेदन किया गया है।
मुंबई के कुर्ला इलाके में बीएमसी के एक ठेकेदार पर फायरिंग की घटना हुई है। हादसे में ठेकेदार सूरज प्रतापसिंह और उसका चालक बाल-बाल बच गया। जबकि हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया