Maharashtra News: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे क्राइम ब्रांच ने 24 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सोमवार रात को भुजबल के पीए के फोन नंबर पर कॉल कर एनसीपी नेता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि उसे भुजबल को मारने की सुपारी मिली है और वह मंगलवार को उन्हें मार देगा। इसके बाद पीए ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुंबईUpdated: July 11, 2023 07:41:45 pm
मुंबई की ताजा खबरें
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “राज्य और केंद्र में हो रही राजनीति को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। मैं जहां भी गया, मुझे वही तस्वीर दिखी। कोई काम नहीं हुआ, कोई योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचीं। तो अब सोचने का समय है- क्या ये योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं?”
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar appointed Pradeep Garatkar as the Pune district president of NCP (Ajit Pawar faction) pic.twitter.com/c8qSqdsZem
— ANI (@ANI) July 11, 2023
NCP Crisis: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रदीप गराटकर (Pradeep Garatkar) को एनसीपी (अजित पवार गुट) का पुणे जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2 जुलाई को एनसीपी को तोड़कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी ने देश के विकास के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने का फैसला किया। उनके साथ एनसीपी के आठ नेताओं ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।
Palghar Crime News: पालघर जिले में विवाद के चलते एक 42 वर्षीय कारोबारी पर तेजाब फेंकने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 8 जुलाई को हुई जब पीड़ित मोबिन शेख विरार इलाके के गोपचारपाड़ा में अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहा था। तभी दो लोगों ने शेख पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। जांच के बाद मामले में मस्तान उस्मान शेख, संकेत शर्मा और जयेश तारे को गिरफ्तार कर लिया गया। मस्तान शेख का पीड़ित से विवाद चल रहा था। इसलिए उसने कथित तौर पर दो अन्य आरोपियों को तेजाब फेंकने के लिए 4 लाख रुपये दिए थे।
#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi hold a meeting with leaders of Maharashtra Congress, at the party HQ in Delhi. pic.twitter.com/7NGXbUpKW3
— ANI (@ANI) July 11, 2023
दिल्ली में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
Mumbai Malad News: मुंबई मलाड इलाके में चलती ऑटो में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 40 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऑटोरिक्शा की गति धीमी होने पर अचानक सामने से आ रहे आरोपी ने ऑटो में बैठी महिला को गलत तरीके से छुआ और मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच जारी।
Chhagan Bhujbal Death Threat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे क्राइम ब्रांच ने 24 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सोमवार रात को भुजबल के निजी सहायक (पीए) के फोन नंबर पर कॉल कर एनसीपी नेता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि उसे भुजबल को मारने की सुपारी मिली है और वह मंगलवार को उन्हें मार देगा। इसके बाद पीए ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध की लोकेशन रायगढ़ जिले के महाड में मिली। जिसके बाद आरोपी को वहां से पकड़कर पुणे लाया गया। मामले की आगे की जांच चल रही है। बता दें कि छगन भुजबल और अजित पवार समेत एनसीपी के 8 अन्य विधायक 2 जुलाई को शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हुए थे। पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली जबकि भुजबल समेत अन्य ने मंत्री के तौर पर ली।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया