scriptMumbai News Live Updates: एनडीए की बैठक में शामिल होगी NCP, अजित पवार खुद जाएंगे दिल्ली | Mumbai-news-live-updates-maharashtra-breaking-news-today-15-July-2023-mumbai-Pune-rains-NCP-crisis-Ajit-Pawar-shiv-sena-eknath-shinde-MVA-BJP | Patrika News
live--icon/ Updated

Mumbai News Live Updates: एनडीए की बैठक में शामिल होगी NCP, अजित पवार खुद जाएंगे दिल्ली

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी हाथ से संबंधित सर्जरी हुई। बीती रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आधिकारिक आवास 'सिल्वर ओक' पर गए।

मुंबईUpdated: July 15, 2023 06:26:59 pm

प्रमुख अपडेट
mumbai_live_news.jpg

मुंबई न्यूज

Jul 15, 2023 | 06:17 PM (IST)

एनडीए की बैठक में शामिल होगी NCP, अजित पवार खुद जाएंगे दिल्ली

NCP Join NDA: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाला धड़ा बीजेपी में शामिल हो गया है। एनसीपी (अजित पवार गुट) ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है और राज्य की सत्ता में भागीदार भी बन गई है। अब यह गुट बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में भी शामिल होगा। अगले हफ्ते दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी और एनसीपी का यह गुट एनडीए की बैठक में शामिल होगा।

एनडीए में शामिल दलों की 18 जुलाई को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली जाएंगे। उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी जाने वाले है। इसकी जानकारी खुद अजित पवार ने दी है। अजित पवार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र की समस्याओं के बारे में बताएंगे। अजित पवार नासिक के दौरे पर हैं। अजित पवार पहली बार नासिक आये हैं। यह जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

Jul 15, 2023 | 04:01 PM (IST)

मुलुंड थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

Mulund News: मुंबई के मुलुंड थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी अधिकारी ने कहा, “इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे अपने खिलाफ दर्ज मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बाद में दोनों पुलिसकर्मी 11 लाख रुपये में मामले को दबाने के लिए सहमत हुए।" पुलिसकर्मियों की मांग से तंग आकर शिकायतकर्ता ने पिछले सप्ताह एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी और शुक्रवार को जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को घूस लेते पकड़ लिया गया।

Jul 15, 2023 | 12:52 PM (IST)

एक्टर रवींद्र महाजनी का पुणे में निधन, CM शिंदे ने जताया दुख

Ravindra Mahajani Passes Away: पुणे शहर के नजदीक तलेगांव दाभाडे में एक किराये के फ्लैट में जानेमाने मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि 77 वर्षीय अभिनेता का शव शुक्रवार शाम को मिला और संदेह है कि उनकी मौत तीन दिन पहले हुई थी। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। फ्लैट में महाजनी अकेले रहते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर महाजनी मृत पाए गये। महाजनी ने 1970 से 1980 के बीच कई मराठी फिल्मों में अभिनय किया। ‘मुंबाची फौजदार’, ‘जंग’ और ‘कलत नकलत’ को उनकी यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है। महाजनी की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और महाजनी परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

Jul 15, 2023 | 10:22 AM (IST)

अजित पवार का आज नासिक में शक्ति प्रदर्शन, वंदे भारत से की यात्रा

Ajit Pawar Nashik Visit: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ‘शासन आपल्या दारी’ कार्यक्रम के लिए आज नासिक पहुंचे हैं। इस मौके पर नासिक रेलवे स्टेशन पर एनसीपी नेता का जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस से मुंबई से यात्रा के दौरान ठाणे रेलवे स्टेशन पर अजित पवार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अजित दादा के इस दौरे को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अगली खबर
right--arrow
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.