Maharashtra News: भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार आज से राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत मराठवाडा क्षेत्र के बीड इलाके से होगी। एनसीपी अध्यक्ष पवार आज दोपहर 12 बजे माने कॉम्प्लेक्स इलाके में सभा को संबोधित करेंगे। इसमें 40 से 45 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। इस सभा में शरद पवार क्या बोलेंगे? निशाना किसे बनायेंगे? इस बात पर सबका ध्यान है।
मुंबईUpdated: August 17, 2023 04:23:50 pm
मुंबई न्यूज
Solapur Stone Pelting: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बुधवार रात करीब 11:30 बजे शास्त्रीनगर इलाके में पथराव की घटना हुई। रात में अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए। इससे कुछ देर के लिए इलाके में तनाव पैदा हो गया। लेकिन पुलिस ने समय रहते आकर स्थिति पर काबू पा लिया। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों के चयन को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "...Misuse of Election Commission and all Central agencies is happening. NCP Chief Sharad Pawar said that the ED decides who joins which party and it also decides who becomes a minister. This is a very serious statement by… pic.twitter.com/IYP6vARrub
— ANI (@ANI) August 17, 2023
Sanjay Raut: मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, चुनाव आयोग (Election Commission) समेत सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि ईडी (ED) तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा और कौन मंत्री बनेगा यह भी ईडी तय करती है। यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है।
Jaipur-Mumbai Train Firing: जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गोलीबारी कर चार लोगों की जान लेने वाले RPF जवान चेतन सिंह (Chetan Singh) को बर्खास्त कर दिया गया है। रेलवे पुलिस बल (RPF) के कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने स्वचालित हथियार से आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह ठाणे सेंट्रल जेल में बंद हैं।
Trimbakeshwar Temple: श्रावण महीने के मौके पर नासिक का त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। जबकि श्रावण सोमवार को मंदिर सुबह 4 बजे से खुल जायेगा। त्र्यंबकेश्वर के ग्रामीणों को उत्तर महाद्वार से प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी कई तरह की व्यवस्थाएं की है। नासिक जिले के त्र्यंबक शहर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर है।
NCP Crisis: भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार आज से राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत मराठवाडा क्षेत्र के बीड इलाके से होगी। एनसीपी अध्यक्ष पवार आज दोपहर 12 बजे माने कॉम्प्लेक्स इलाके में सभा को संबोधित करेंगे। इसमें 40 से 45 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। इस सभा में शरद पवार क्या बोलेंगे? निशाना किसे बनायेंगे? इस बात पर सबका ध्यान है। उधर, आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा हैं। आज मातोश्री में अहमदनगर, नासिक, दिंडोरी निर्वाचन क्षेत्रों की बैठक आज होगी।