महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि यहां 24 घंटे में एक कोविड-19 मरीज मिला है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,415 हो गई है। एक अधिकारी के अनुसार, ठाणे में अभी कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 9 है।
मुंबईUpdated: January 17, 2023 06:41:20 pm
मुंबई की ताजा खबरें
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को बाइक टैक्सी और ऑटो एग्रीगेटर रैपिडो की याचिका पर 23 जनवरी को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। दरअसल रैपिडो ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसे महाराष्ट्र में तुरंत बाइक-टैक्सी परिचालन बंद करने का निर्देश दिया गया था। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए रैपिडो को उसकी सेवाओं को रोकने का आदेश दिया था कि उसके पास बाइक टैक्सी या रिक्शा सेवाएं चलाने का लाइसेंस नहीं है।
पीएम मोदी के 19 जनवरी को मुंबई दौरे से पहले शहर में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर प्रधानमंत्री, शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। हालांकि अब मुंबई पुलिस ने शिवसेना भवन के सामने से सीएम शिंदे के कटआउट, पोस्टरों को हटावा दिया है।
ठाणे पुलिस ने पतंग के मांझे से गला कटने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद जिले में नायलॉन के ‘मांझे’ का भंडारण करने तथा बेचने के लिए एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना रविवार रात को भिवंडी शहर में हुई, जब मृतक संजय हजारे मोटरसाइकिल से उल्हासनगर अपने घर जा रहे थे। इस बीच पतंग के मांझे की वजह से हजारे के गर्दन में गहरे जख्म हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक जिले के सिन्नर के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस सिन्नर में भूमि कर बकाया के संबंध में भेजा गया है। आडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में करीब एक हेक्टेयर 22 एकड़ जमीन है और 22,000 रुपये का कर बकाया होने का नोटिस भेजा गया है। जिस वजह से अब इस नोटिस की खूब चर्चा हो रही है।
ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। यहां 24 घंटे में एक कोविड-19 मरीज मिला है, जिसके बाद जिले में महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,415 हो गई है। जिले में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 9 है, मृतकों की संख्या 11,971 पर स्थिर है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया