Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में मनसे की अहम बैठक हुई है। मनसे (एमएनएस) ने घोषणा की है कि वह ठाणे और पालघर की सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मनसे नेता अविनाश जाधव ने यह जानकारी दी है। जाधव ने यह भी कहा कि इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में समीक्षा की गई है और हम मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे।
मुंबईUpdated: August 18, 2023 06:03:58 pm
मुंबई न्यूज
Mumbai Crime: मुंबई अपराध शाखा (Mumbai Police Crime Branch) के एक अधिकारी ने बताया कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 1.19 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स और अन्य सामान जब्त किए गए है। आरोपियों के पास से 17.89 लाख रुपये नकद और 71 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है। बुधवार को मुलुंड टोल नाका के पास एक गुप्त सूचना पर आठ लोगों को पकड़ा गया। जबकि नौवें आरोपी को कुर्ला से पकड़ा गया। मामले की छानबीन जारी है।
Palghar Crime: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के 29 वर्षीय कार चालक का शव मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को चालक की नृशंस हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Delhi-Pune Vistara Flight Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आइसोलेशन-बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। GMR कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। सुरक्षा एजेंसियाँ जांच में जुट गयीं है।
#WATCH | Maharashtra Congress President Nana Patole says, "INDIA alliance meeting will be held in Mumbai on August 31 and September 1. We held a meeting today at Matoshree to organise it successfully and decided the agenda for it. The aim of the (INDIA) meeting is to oust the… pic.twitter.com/6SfGAU48H6
— ANI (@ANI) August 17, 2023
Nana Patole meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। हमने इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए मातोश्री में बैठक की और इसके लिए एजेंडा तय किया। 'इंडिया' बैठक का उद्देश्य केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है।"
Mumbai Rains: मुंबई में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीएमसी (BMC) ने शुक्रवार को कहा, "बीएमसी ने शुक्रवार को कहा, "आज शहर और उपनगरों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।" मौसम के जानकारों का कहना है कि मुंबई के लिए ब्रेक मॉनसून फेज आज ख़त्म हो सकता है। वीकेंड पर बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।
Raj Thackeray MNS: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में मनसे की अहम बैठक हुई है। मनसे (एमएनएस) ने घोषणा की है कि वह ठाणे और पालघर की सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मनसे नेता अविनाश जाधव ने यह जानकारी दी है। जाधव ने यह भी कहा कि इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में समीक्षा की गई है और हम मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे।
उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मातोश्री पर आगामी चुनाव को लेकर मंथन जारी है। इस समीक्षा बैठक का आज तीसरा दिन है। खबर है कि ठाकरे आज बारामती, मावल, पुणे और शिरूर लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा करने वाले है। इन क्षेत्रों के नेताओं को मातोश्री बुलाया गया है।