Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाने वाली है और उनकी जगह अजित पवार की ताजपोशी होगी। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी के 8 विधायकों के साथ रविवार को शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए। पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
मुंबईUpdated: July 03, 2023 08:43:22 pm
मुंबई ताजा खबरें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने कहा है कि वे विकास का साथ दे रहे हैं और मोदी जी के नेतृ्त्व में विकास हो रहा है। हम इस विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे। जल्द राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
I, as the National President, Nationalist Congress Party hereby order removal of the names of Shri Sunil Tatkare and Shri Praful Patel from the Register of Members of NCP Party for anti-party activities.@praful_patel @SunilTatkare
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 3, 2023
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेने के एक दिन बाद कार्रवाई का दौर श्हुरु हो गया है। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सांसद सुनील तटकरे और सांसद प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया।
#WATCH | NCP President Sharad Pawar addresses party workers in Satara after Ajit Pawar joins BJP-Shinde Shiv Sena govt in Maharashtra pic.twitter.com/O3LDambrIS
— ANI (@ANI) July 3, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आज सतारा जिले के कराड शहर में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शरद पवार ने पार्टी में हुई बगावत पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थ, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। इस दौरान एनसीपी अध्यक्ष पवार ने कहा कि जोड़तोड़ की राजनीति करने वालों को जगह दिखाएंगे। एनसीपी में जो हुआ उसे लेकर एक बार फिर जनता की अदालत में जाएंगे।
NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाने वाली है और उनकी जगह अजित पवार की ताजपोशी होगी। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी के 8 विधायकों के साथ रविवार को शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए। पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना (यूबीटी) ने आज अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने केवल महाराष्ट्र की नहीं बल्कि देश की राजनीति को कुचला है। जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार की डील बड़ी है। उद्धव गुट का दावा है कि पवार विद्रोह कर उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व शिवसेना के बागी विधायकों को जल्द अयोग्य करार दिया जाएगा और तब पवार को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया