scriptMumbai News Live Updates: महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार- CM एकनाथ शिंदे | Mumbai-news-live-updates-maharashtra-breaking-news-today-3-July-2023-mumbai-Pune-rains-NCP-crisis-Ajit-Pawar-shiv-sena-eknath-shinde-MVA-BJP | Patrika News
live--icon/ Updated

Mumbai News Live Updates: महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार- CM एकनाथ शिंदे

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाने वाली है और उनकी जगह अजित पवार की ताजपोशी होगी। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी के 8 विधायकों के साथ रविवार को शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए। पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

मुंबईUpdated: July 03, 2023 08:43:22 pm

प्रमुख अपडेट
mumbai_live_news.jpg

मुंबई ताजा खबरें

Jul 03, 2023 | 08:30 PM (IST)

महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार- CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने कहा है कि वे विकास का साथ दे रहे हैं और मोदी जी के नेतृ्त्व में विकास हो रहा है। हम इस विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे। जल्द राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Jul 03, 2023 | 04:55 PM (IST)

एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर गिरी गाज, शरद पवार ने पार्टी से निकाला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेने के एक दिन बाद कार्रवाई का दौर श्हुरु हो गया है। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सांसद सुनील तटकरे और सांसद प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया।

Jul 03, 2023 | 12:31 PM (IST)

एनसीपी तोड़ने वालों को उनकी जगह दिखायी जायेगी - शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आज सतारा जिले के कराड शहर में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शरद पवार ने पार्टी में हुई बगावत पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थ, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। इस दौरान एनसीपी अध्यक्ष पवार ने कहा कि जोड़तोड़ की राजनीति करने वालों को जगह दिखाएंगे। एनसीपी में जो हुआ उसे लेकर एक बार फिर जनता की अदालत में जाएंगे।

Jul 03, 2023 | 10:18 AM (IST)

अजित पवार बनेंगे CM, एकनाथ शिंदे की होगी छुट्टी, उद्धव गुट का दावा

NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाने वाली है और उनकी जगह अजित पवार की ताजपोशी होगी। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी के 8 विधायकों के साथ रविवार को शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए। पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना (यूबीटी) ने आज अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने केवल महाराष्ट्र की नहीं बल्कि देश की राजनीति को कुचला है। जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार की डील बड़ी है। उद्धव गुट का दावा है कि पवार विद्रोह कर उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व शिवसेना के बागी विधायकों को जल्द अयोग्य करार दिया जाएगा और तब पवार को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।

अगली खबर
right--arrow
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.