scriptMumbai News Live Updates: घाटकोपर में आर सिटी मॉल के पास 28 मंजिला इमारत में लगी आग | Mumbai-news-live-updates-maharashtra-breaking-news-today-30-may-2023-Balu Dhanorkar Death-shiv-sena-uddhav-thackeray-eknath-shinde-MVA-bjp-mumbai-Pune-Nagpur-news | Patrika News
live--icon/ Updated

Mumbai News Live Updates: घाटकोपर में आर सिटी मॉल के पास 28 मंजिला इमारत में लगी आग

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह दिल्ली के वेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 47 वर्षीय कांग्रेस नेता के परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। प्रतिभा वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 

मुंबईUpdated: May 30, 2023 08:41:31 pm

प्रमुख अपडेट
mumbai_live_news.jpg

मुंबई की ताजा खबरें

May 30, 2023 | 08:40 PM (IST)

घाटकोपर में आर सिटी मॉल के पास 28 मंजिला इमारत में लगी आग

Ghatkopar Fire: मुंबई के घाटकोपर इलाके में आर सिटी मॉल (R City Mall) के पास 28 मंजिला इमारत की 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

May 30, 2023 | 06:51 PM (IST)

IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड मामले में चार्जशीट दाखिल

Darshan Solanki Suicide Case: आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी (Darshan Solanki) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने अरमान इकबाल खत्री नाम के एक छात्र को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुंबई पुलिस की एसआईटी ने मुंबई की एक अदालत में 483 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए और उसे भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। आईआईटी के छात्र दर्शन सोलंकी ने इस साल फरवरी महीने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी को मृतक छात्र के होस्टल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा था, 'अरमान तुमने मुझे मार डाला'। जांच में पता चला कि अरमान खत्री ने कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए सोलंकी को धमकी दी थी। सोलंकी और खत्री हॉस्टल के एक ही मंजिल पर रहते थे।

May 30, 2023 | 03:00 AM (IST)

महाराष्ट्र के ‘स्वच्छ मुख अभियान’ के 'स्माइल एंबेसडर' बने सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Smile Ambassador: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान (Swachh Mukh Abhiyan) का "स्माइल एंबेसडर" नियुक्त किया गया है।

May 30, 2023 | 12:13 PM (IST)

कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का गृहनगर वरोरा में कल सुबह होगा अंतिम संस्कार

Congress MP Balu Dhanorkar: महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बालू धानोरकर का आज सुबह दिल्ली के वेदांता अस्पताल में निधन हो गया। चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य धानोरकर ने 27 मई को नागपुर के अस्पताल में किडनी स्टोन का ट्रीटमेंट करवाया था। लेकिन फिर पेट दर्द होने की वजह से उन्हें रविवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 47 वर्षीय कांग्रेस नेता के परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। प्रतिभा वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। धानोरकर के पार्थिव शरीर को आज दोपहर उनके गृहनगर वरोरा ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।

May 30, 2023 | 10:17 AM (IST)

कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर नहीं रहे, 4 दिन पहले हुआ था पिता का निधन

Balu Dhanorkar Death: महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह दिल्ली के वेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 47 वर्षीय कांग्रेस नेता के परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। प्रतिभा वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य धानोरकर का 27 मई को नागपुर के अस्पताल में किडनी स्टोन का ट्रीटमेंट करवाया था। लेकिन फिर पेट दर्द की वजह से रविवार को वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर (80) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार शाम निधन हो गया था और रविवार को अंतिम संस्कर किया गया। लेकिन चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे।

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, ‘‘ गुर्दे में पथरी के इलाज के लिए उन्हें पिछले हफ्ते नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।’’ धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर (80) का लंबी बीमारी के बाद नागपुर में शनिवार शाम निधन हो गया था और रविवार को उनका अंतिम संस्कर किया गया। लेकिन चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे।

अगली खबर
right--arrow
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.