महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया है कि पिछली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार के असहयोग की वजह से उद्योग धंधे महाराष्ट्र में आने से कतरा रहे थे। इसी वजह से हाल ही में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स राज्य के बाहर चले गए, क्योकि उन्हें यह नहीं पता था कि एमवीए सरकार जाने वाली है।
मुंबईUpdated: February 07, 2023 05:49:19 pm
मुंबई की ताजा खबरें
Mumbai Airport Threat Call: मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर धमकी भरे कॉल के सिलसिले में शहर के गोवंडी इलाके से एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक धमकीभरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम इरफान अहमद शेख (Irfan Ahmed Sheikh) बताया था और दावा किया था कि वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) का मेंबर है।
अभिनेत्री राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। राखी सावंत ने आरोप लगाया है कि खान ने उनके पैसे और गहने ले लिए हैं। पुलिस ने आदिल के खिलाफ IPC की धारा 406- 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। खबर है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आदिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई के जुहू में पेड़ से लटकी एक लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच जुहू पुलिस कर रही है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह से अज्ञात शव के मिलने से हड़कंप मच गया है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन कारखाने में लोहे का एक ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो मजदूर जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि धातु के एक भारी ढांचे को क्रेन की मदद से लगाया जा रहा था, तभी वह मजदूरों पर गिर गया। हादसे में दो मजदूरों रामदीन निषाद (41) और राहुल निषाद (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “एमवीए उद्योगों के यहां से जाने के लिए हमें कसूरवार ठहरा रहे हैं। क्या ये उद्योग सिर्फ दो महीने में गए हैं? हमारी सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन प्राप्त है। हमने हाल में दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच के दौरान 1.30 लाख करोड़ रुपये के समझौते किए हैं।”