बोरियत से बचने के लिए बनाई मोबाइल एप्लिकेशन
आदित्यन को बचपन से ही टेक्नोलॉजी का जुनून था। वह सिर्फ 5 साल के थे तब से ही उन्होंने कंप्यूटर में इंटरेस्ट डेवलप कर लिया था। आदित्यन का इंटरेस्ट इसमें तब और बढ़ गया जब उनके पिता ने उन्हें BBC टाइपिंग वेबसाइट के बारे में बताया। इस एक्सपोजर के बाद टेक्नोलॉजी में आदित्यन ने रुचि जगाई और 9 साल की उम्र में आदित्यन ने बोरियत से बचने के लिए अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन बनाया। आदित्यन ने अपनी पर्सनल प्रोब्लेम्स को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने दिया और 13 साल की उम्र में ट्रिनेट सॉल्यूशंस की स्थापना की। यह बहुत बड़ी बात है की जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई और पर्सनल प्रॉब्लम्स को लेकर टेंशन में रहते हैं उस उम्र में आदित्यन ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की। दुबई में स्थित उनकी कंपनी न केवल वेबसाइट और एप्लिकेशन डिजाइन करती है, साथ ही कस्टमर्स को अलग-अलग आईटी सॉल्यूशन भी प्रोवाइड कराती है।
आदित्यन की एक्सपर्टीज
आदित्यन सॉफ्टवेयर डेवलप करने के साथ-साथ लोगो और वेबसाइट डिजाइन करने में भी एक्सपर्ट है। जो टेक्नोलॉजी फील्ड के ही काम है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ अपने काम को अच्छी तरह से बैलेंस किया।
आदित्यन का You Tube Channel
आदित्यन का ‘ए क्रेज’ नाम का एक YouTube चैनल है जिसमे वह टेक्नोलॉजी, कोडिंग, गेमिंग और वेब डिजाइन के बारे में अपनी नॉलेज शेयर करते हैं। इसमें ब्लॉग भी हैं जहां वह अपनी एक्सपर्टीज के बारे में जानकारी देते हैं। आदित्यन जल्द ही अपने YouTube पर डेवलपमेंट पर कोर्स लॉन्च करने वाले हैं। उनके इस काम में उनकी छोटी बहन उनकी मदद करती है।