scriptतमिलनाडुः वैट दरों में संशोधनः पेट्रोल 3.78, डीजल 1.70 रुपये महंगा | petrol up by rs 3.78 diesel by rs 1.70 as tn revises vat | Patrika News

तमिलनाडुः वैट दरों में संशोधनः पेट्रोल 3.78, डीजल 1.70 रुपये महंगा

Published: Mar 05, 2017 06:58:00 pm

Submitted by:

balram singh

उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पेट्रोल 3.78 रुपये तथा डीजल 1.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 75 रुपये के पार हो गया है।

petrol

petrol

तमिलनाडु में राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने से पेट्रोल 3.78 रुपये और डीजल 1.70 रुपये लीटर महंगा हो गया है। यह नियम लागू हो गया है। जिसका तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है।
तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे सभी वर्गों को परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पेट्रोल 3.78 रुपये तथा डीजल 1.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 75 रुपये के पार हो गया है। 
तिरचिरापल्ली, तंजावुर तथा कुड्डालोर जैसे शहरों में परिवहन लागत की वजह से यह और अधिक होगा। वैट वृद्धि के बाद डीजल का दाम बढ़कर 63.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

एसोसिएशन ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर गाड़ी चलाने वालों पर तत्काल प्रभाव डालेगा। वहीं, डीजल में हुई बढ़ोतरी का असर आने वाले दिनों में सब्जियों से लेकर रोजमर्रा की चीजों पर देखने को मिलेगा। डीजल वाहनों को मुख्य रूप से वस्तुओं के परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो