scriptराजस्थान के इस मुस्लिम बहुल गांव को सलाम, यहां मिलेगा हर घर से एक सैनिक- तो इतने लाल हो चुके हैं देश पर कुर्बान | rajasthan many muslim soldiers army from dhanuri village jhunjhunu | Patrika News

राजस्थान के इस मुस्लिम बहुल गांव को सलाम, यहां मिलेगा हर घर से एक सैनिक- तो इतने लाल हो चुके हैं देश पर कुर्बान

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2017 06:29:00 pm

यहां का हर नौवजवान सेना में भर्ती होकर दुश्मनों के दांत खट्टे करने की चाहत रखता है। इतना ही इस गांव के सपूतों ने सेना में जाकर देश के लिए बलिदान भी दि

many muslim soldiers army from dhanuri

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से केवल 20 किमी दूरी पर स्थित धनूरी गांव जहां का हर नौवजान देश प्रेम की भवाना से ओत-प्रोत दिखता है। भले ही जंग, बारुदी सुरंग और बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ाई की बात सुनकर ही अच्छे-अच्छों की मजबूत बाहें भी फड़कने लगती हो, लेकिन इस मुस्लिम बहुल गांव धनूरी की कहानी कुछ और दास्ता बयान करती है। यहां का हर नौवजवान सेना में भर्ती होकर दुश्मनों के दांत खट्टे करने की चाहत रखता है। इतना ही इस गांव के सपूतों ने सेना में जाकर देश के लिए बलिदान भी दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो