script

घर बैठे कीजिए दर्शन: राजस्थान के इस विख्यात मंदिर के भगवान को तस्कर बनाते हैं बिज़नस पार्टनर, अटूट आस्था का है केंद्र

locationजयपुरPublished: Aug 20, 2017 04:18:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला तहसील के मंडफिया में स्थित यह मंदिर तस्करों के बीच ख़ास तरह से आस्था का केंद्र बना हुआ है।

Sanwalia Seth Temple
जयपुर। 

राजस्थान में ऐसे कई मंदिर हैं जो प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व में विशेष पहचान रखते हैं। इन मंदिरों के सम्बन्ध में कई कथाएं भी प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक है भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर। मान्यता के अनुसार इस मंदिर का सम्बन्ध मीरा बाई से बताया जाता है। बताया जाता है कि सांवलिया सेठ मीरा बाई के वही गिरधर गोपाल हैं जिनकी वह पूजा किया करती थीं। मान्यता है कि मीरा बाई संत महात्माओं की जमात में इन मूर्तियों के साथ भ्रमण किया करती थी। 

ट्रेंडिंग वीडियो