scriptEducation: शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी | Sawai Madhopur tops in the ranking of education department, Jaipur lag | Patrika News
सीकर

Education: शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की मासिक रैंकिंग में शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप- 3 जिलों में स्थान बना लिया है।

सीकरMar 15, 2024 / 12:02 pm

Sachin

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की मासिक रैंकिंग में शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप- 3 जिलों में स्थान बना लिया है। फरवरी महीने की रैंकिंग में सवाई माधोपुर के बाद झुंझुनूं ने दूसरा व सीकर जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जो जनवरी महीने में 10वें व 13वें स्थान पर थे। हालांकि जनवरी में पहले स्थान पर रहा अंचल का चूरू जिला इस बार रैंकिंग में धड़ाम से गिरकर 12वें स्थान पर पहुंच गया।

यह पांच जिले रहे अव्वल
शिक्षा परिषद की रैंकिंग में 54.86 अंक के साथ सवाई माधोपुर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। इसके बाद 53.82 अंक के साथ झुंझुनूं दूसरे, 52.98 अंक के साथ सीकर तीसरे, 52.97 अंक के साथ कोटा चौथे व 51.53 अंक के साथ धौलपुर पांचवे स्थान पर रहा है।

राजधानी सहित ये जिले फिसड्डी

शिक्षा परिषद की रैंकिंग में 28.63 अंक के साथ बांसवाड़ा सबसे फिसड्डी जिला साबित हुआ है। इसके बाद 32.42 अंकों के साथ जयपुर, 33.85 अंक के साथ जोधपुर, 35.04 अंक के साथ बारां व 35.54 अंक के साथ अजमेर जिला टॉप पांच पिछड़े जिले साबित हुए हैं।


ब्लॉक में धोद अव्वल

सीकर जिले में ब्लॉक रैंकिंग में धोद अव्वल रहा। धोद ने 54.24 अंक हासिल किए। इसके बाद श्रीमाधोपुर व पिपराली ब्लॉक टॉप-3 में शामिल रहे। लक्ष्मणगढ़, पाटन और खंडेला ब्लॉक सबसे फिसड्डी साबित हुए।

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी
सीकर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की मासिक रैंकिंग में शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप- 3 जिलों में स्थान बना लिया है। फरवरी महीने की रैंकिंग में सवाई माधोपुर के बाद झुंझुनूं ने दूसरा व सीकर जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जो जनवरी महीने में 10वें व 13वें स्थान पर थे। हालांकि जनवरी में पहले स्थान पर रहा अंचल का चूरू जिला इस बार रैंकिंग में धड़ाम से गिरकर 12वें स्थान पर पहुंच गया।

यह पांच जिले रहे अव्वल
शिक्षा परिषद की रैंकिंग में 54.86 अंक के साथ सवाई माधोपुर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। इसके बाद 53.82 अंक के साथ झुंझुनूं दूसरे, 52.98 अंक के साथ सीकर तीसरे, 52.97 अंक के साथ कोटा चौथे व 51.53 अंक के साथ धौलपुर पांचवे स्थान पर रहा है।

राजधानी सहित ये जिले फिसड्डी

शिक्षा परिषद की रैंकिंग में 28.63 अंक के साथ बांसवाड़ा सबसे फिसड्डी जिला साबित हुआ है। इसके बाद 32.42 अंकों के साथ जयपुर, 33.85 अंक के साथ जोधपुर, 35.04 अंक के साथ बारां व 35.54 अंक के साथ अजमेर जिला टॉप पांच पिछड़े जिले साबित हुए हैं।

ब्लॉक में धोद अव्वल

सीकर जिले में ब्लॉक रैंकिंग में धोद अव्वल रहा। धोद ने 54.24 अंक हासिल किए। इसके बाद श्रीमाधोपुर व पिपराली ब्लॉक टॉप-3 में शामिल रहे। लक्ष्मणगढ़, पाटन और खंडेला ब्लॉक सबसे फिसड्डी साबित हुए।

चार श्रेणियों से होता है मूल्यांकन
स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग चार आधारों पर तय करता है। ये आधार शैक्षिक,चार श्रेणियों से होता है मूल्यांकन स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग चार आधारों पर तय करता है। ये आधार शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाएं हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के 20-20 तथा आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 तथा आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है। इस तरह कुल 150 अंकों में से जिलों को उनके कार्यों के हिसाब से अंक दिए जाते हैं।

चार श्रेणियों से होता है मूल्यांकन
स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग चार आधारों पर तय करता है। ये आधार शैक्षिक,चार श्रेणियों से होता है मूल्यांकन स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग चार आधारों पर तय करता है। ये आधार शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाएं हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के 20-20 तथा आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 तथा आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है। इस तरह कुल 150 अंकों में से जिलों को उनके कार्यों के हिसाब से अंक दिए जाते हैं।

Home / Sikar / Education: शिक्षा विभाग की रैंकिंग में सवाई माधोपुर,झुंझुनूं व सीकर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो