scriptयूपी चुनाव 2017 : 11 बजे तक 67 सीटों पर 24.14 फीसदी मतदान | uttar pradesh assembly election 2017 second phase voting 67 seats 11 districts | Patrika News

यूपी चुनाव 2017 : 11 बजे तक 67 सीटों पर 24.14 फीसदी मतदान

Published: Feb 15, 2017 01:15:00 pm

पिछले चुनाव में इन सभी 67 सीटों में से 34 पर सपा, 18 पर बसपा, 10 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। दूसरे चरण में करीब 70 फीसदी सीटों पर 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं।

election

election

सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त के बीच उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरु होने के बाद जोर पकड़ चुका है। दूसरे चरण के चुनाव में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है। तो वहीं सुबह 11 बजे तक सूबे में 24.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जहां सुबह 9 बजे तक 10.75 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था। 
https://twitter.com/hashtag/UttarPradesh?src=hash
गोरतलब है कि पिछले चुनाव में इन सभी 67 सीटों में से 34 पर सपा, 18 पर बसपा, 10 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। कई मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की अच्छी खासी संख्या पहुंचनी शुरु हो गयी है। तो वहीं कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली है, लेकिन समय रहते ठीक कर लिया गया। इससे मतदान प्रभावित होने की सूचना नहीं है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की चौकसी काफी बढ़ी हुई है। जबकि मिश्रित आबादी वाले मतदान केन्द्रों पर खास चौकसी बरती जा रही है। इस दौर में कुल 2.28 करोड़ वोटर हैं. इनमें से 1 करोड़ 4 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में आज़म ख़ान, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना, इमरान मसूद जैसे सियासी दिग्गजों की साख दांव पर है। दूसरे चरण के अधिकांश सीटों पर सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, रामपुर मनिहारन(सु) गंगोह, नजीबाबाद, नगीना(सु), बढापुर, धामपुर, नहटौर सुरक्षित सीटों का काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा शाहजहांपुर, ददरौल, बिसौली(सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखपुर और दातागंज विधानसभा सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई है। 
तो वहीं दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोट हार जीत में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। करीब 70 फीसदी सीटों पर 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो