script

बड़ा हादसा: रोडवेज की बस में आग लगने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायलों को भेजा गया अस्पताल

Published: May 20, 2017 12:01:00 pm

आग की चपेट में आने से बस में सवार कई यात्री बुरी तहर से झुलस गए। जबिक 6 यात्रियों की मौत हो गई है।

Accident

Accident

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बांदा दौरे से पहले यहां बड़ा बस हासदा हो गया है। शनिवार को यहां बांदा में यूपी रोडवेज की बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह खड्डे में पलट गई और हाईटेंशन की चपेट में आने से बस में आग लग गई। 
आग की चपेट में आने से बस में सवार कई यात्री बुरी तहर से झुलस गए। जबिक 6 यात्रियों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में आग लगने के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि आग की चपेट में आने से बस बुरी तरह से जल गई है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी रेडवेज की बस सवारी लेकर बांदा से हमीरपुर की ओर जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर एक खम्भे से टकरा गई। और वहां 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गई। घटना सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी मुश्किल के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला। तो वहीं बस में सवार यात्री जब तक समझ पाते बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। इस घटना में शिकार 5 लोगों की हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है। तो वहीं बस में कुल 41 यात्री सवार थे। 

ट्रेंडिंग वीडियो