पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश
Publish: Feb, 04 2017 12:43:00 AM (IST)

बिल पेश करने से पहले चंद्रशेखर ने कहा कि हमें अब खुद कुछ करना होगा, कब तक दूसरे देशों के पीछे भागते रहेंगे। आतंक को समर्थन करने वाले देशों को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद को ऐसे एक विधेयक को मंजूरी देनी चाहिए।
राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। ‘द डिक्लरेशन ऑफ कंट्रीज एज स्पॉन्सर टेरेरिज्म बिल 2016’ नामक ये बिल पेश करते समय उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी ऐसा नहीं किया तो विश्व के देश भी कुछ नहीं करेंगे। साथ ही चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने की भी मांग की है।
राजीव ने अपने बिल में 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले का भी जिक्र अपने बिल में किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हिस्ट्री और ट्रेक रिकॉर्ड में ही आतंकवाद जुड़ा है। जल्द ही इस बिल पर चर्चा हो सकती है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे यहां पाकिस्तान के इशारे पर ही लगातार आतंकी घटनाएं हो रही है। इसलिए हमें मोस्ट फेबर्ड नेशन का दर्जा खत्म करने, आर्थिक प्रतिबंध लगाने जैसे विकल्प की तरफ बढ़ाना चाहिए।
बिल पेश करने से पहले चंद्रशेखर ने कहा कि हमें अब खुद कुछ करना होगा, कब तक दूसरे देशों के पीछे भागते रहेंगे। आतंक को समर्थन करने वाले देशों को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद को ऐसे एक विधेयक को मंजूरी देनी चाहिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest National News News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB