बारिश की धुंध में रफ्तार का कहर : तीन बाइक आपस में भिड़ी, 2 की मौके पर मौत, 2 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर हुए इस Road Accident में तीन DRG के जवान अपनी सरकारी बाइक से जा रहे थे तब हुआ हादसा

सुकमा. शनिवार देर शाम करीब 7 बजे जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थिति राजमुंडा के पास जोरदार सडक़ हादसा (Road Accident) हुआ। बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिपुरपाल निवासी सूरज और टहल मांझी अपने एक साथी के साथ जा रहे थे।
Read More : NH 30 कोंडागांव में हुए Road accident की ये है बड़ी वजह, जानकर हैरान रह जाएगें आप
टक्कर की जोरदार आवाज
तेज बारिश के दौरान ये तीनों बाइक सवार बड़ी तेजी में थे उसी समय विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक के साथ दो सरकारी मोटरसाइकिल की आपस मे भिड़ंत (Accident) हो गई। तीनो मोटरसाइकिल इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर की जोरदार आवाज आई। जिसमे मौके पर दो युवक की मौत हो गई और 2 युवक घायल हो गए।
Read More : घर वालों पर उस समय टूट पड़ा पहाड़, जब परिजनों को मिली ये बुरी खबर
एक कि शिनाख्त नही हो पाई
2 घायलों को ले जाया गया वहीं अस्पताल में एक और युवक की मौत हो गई। एक घायल (Injurd) को जगदलपुर भेजा गया। इसमें करन मांझी जवान, जुगल कर्मा जवान, शंकर बघेल नागरिक। एक कि शिनाख्त नही हो पाई। सूरज मांझी घायल (Injurd) है। जिसे जगदलपुर Refer किया गया। वही सिविलियन सुनील कुमार मुचाकि कंजीपानी का रहने वाला है।
अब पाइए अपने शहर ( Sukma News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज