scriptशोषण और अत्याचार से तंग आकर 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 12 लाख के तीन इनामी शामिल | 5 Naxalites Surrender Prizes Worth 12 Lakhs Included | Patrika News

शोषण और अत्याचार से तंग आकर 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 12 लाख के तीन इनामी शामिल

locationसुकमाPublished: Jun 11, 2020 06:29:39 pm

Submitted by:

CG Desk

नक्सलियों के शोषण और अत्याचार से तंग आकर पांच नक्सलियों ने गुरुवार सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया है । इनमें से तीन नक्सलियों पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

शोषण और अत्याचार से तंग आकर 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 12 लाख के तीन इनामी शामिल

शोषण और अत्याचार से तंग आकर 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 12 लाख के तीन इनामी शामिल

सुकमा। किलर कोरोना ने नक्सलियों का जीना मुश्किल कर दिया है। इसी बीच प्रदेश के घोर नक्सली इलाके सुकमा से एक खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के शोषण और अत्याचार से तंग आकर पांच नक्सलियों ने गुरुवार सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया है । इनमें से तीन नक्सलियों पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 लाख रुपए का इनामी केरलापाल क्षेत्र निवासी केरलापाल एरिया कमेटी एरिया कमाण्डर इन चीफ मिड़ियम बण्डी उर्फ नरेश, 5 लाख का दूसरी इनामी किस्टाराम क्षेत्र निवासी बिस्टाराम एलजीएस कमांडर माड़वी बुधरी उर्फ कमली, 2 लाख रुपए का इनामी भेजी क्षेत्र निवासी डीव्हीसी एरां का सुरक्षा गार्ड और प्लाटून 04 सदस्य करटम पोज्जा उर्फ सोनू शामिल हैं।
शोषण और अत्याचार से तंग आकर 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 12 लाख के तीन इनामी शामिल
इनके अलावा चिंतागुफा क्षेत्र निवासी जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष, दुलोड़ आरपीसी पोड़ियम गंगा और चिंतलनार क्षेत्र निवासी मिलिशिया सदस्य, सुरपनगुड़ा आरपीसी मड़कम हड़मा ने भी आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों ने सुकमा स्थित नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, उप कमाण्डेन्ट 226 वाहिनी सीआरपीएफ नरेश पाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो