scriptचुनाव के बाद सुकमा में जवानों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 8 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद | 8 Naxalites died 2 jawans martyrs in Sukma during Operation Prahar 4 | Patrika News

चुनाव के बाद सुकमा में जवानों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 8 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

locationसुकमाPublished: Nov 26, 2018 07:03:27 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार – 4 के तहत सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। जिसमें जिला पुलिस बल के दो जवान भी शहीद हो गए।

indian army

सेना भर्ती

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता पर नक्सल अभियान के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर 8 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन शुरू किए गए। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार – 4 के तहत सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। जिसमें जिला पुलिस बल के दो जवान भी शहीद हो गए।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को शुरू हुए ऑपरेशन प्रहार – 4 में 12 सौ जवानों ने हिस्सा लिया। इस ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों के खतरनाक माने जाने वाले बटालियन को निशाना बनाया। ऑपरेशन प्रहार – 4 में एयरफोर्स के जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई।
डीजी अवस्थी ने बताया कि डेढ़ घंटे तक चले मुठभेड़ में नक्सलियों के 8 शव बरामद हुए हैं, जिसमें जवानों ने 8-8 लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के ट्रेनरों का इंचार्ज ताती भीम सुकमा और महिला नक्सली डीबीसी पोडियम राजे का शव भी बरामद किया गया। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में आईडी और हथियार जब्त किए गए।
आपकों बतादें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव समेत अन्य जिलों में मतदाताओं को डराने के लिए जमकर उत्पात मचाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो