बस में 30 यात्री सवार थे, जिसमें से कुछ लोगों को मामूली चोट लगी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान इसके चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी ओर छिंदगढ़ बस्ती के अंदर जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं। गड्ढे युक्त सड़क होने से दुर्घटना की भी आशंका हमेशा बनी रहती है, क्योंकि कई बार देखा गया है कि गड्ढों से बचने के चलते गाड़ी का अनियंत्रित हो जाती है।
10 घंटे बाद बिजली हुई बाहल
यात्री बस पलटने से बिजली पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। छिंदगढ़ इलाके में लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक लाइन पूरी तरह से बंद रही, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम 05 बजे बिजली बहाल हो पाई।
बिजली खंभे को भी लिया चपेट में
अनियंत्रित यात्री बस ने बिजली के खंबे को भी अपने चपेट में ले लिया। बिजली की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन जरूरी सावधानी बरतते हुए तत्काल बिजली लाइन बंद कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।