scriptCM भूपेश बघेल ने मानी बैलाडीला प्रतिनिधि मंडल की मांगे लेकिन आंदोलन खत्म होने पर सस्पेंस बरकरार | CM Bhupesh baghel accept Bailadial delegation demand,suspense continue | Patrika News

CM भूपेश बघेल ने मानी बैलाडीला प्रतिनिधि मंडल की मांगे लेकिन आंदोलन खत्म होने पर सस्पेंस बरकरार

locationसुकमाPublished: Jun 11, 2019 05:00:22 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

एनएमडीसी (NDMC) बैलाडीला लौह अयस्क खान परियोजना (Bailadila iron ore mine project) दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में मंत्रालय में बस्तर के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में बैलाडीला आंदोलन (Bailadila tribal movement) के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैलाडीला प्रतिनिधि मंडल की मांगे स्वीकार कर ली है

bhupesh baghel

CM भूपेश बघेल ने मानी बैलाडीला प्रतिनिधि मंडल की मांगे लेकिन आंदोलन खत्म होने पर सस्पेंस बरकरार

जगदलपुर. आज बैलाडीला आदिवासी आंदोलन (Bailadila Tribal Movement) का आज पांचवा दिन है। मौसम की मार भी उनके हौसले कम नहीं कर पायीं है जबकि अब तक 2 सौ से ज्यादा आदिवासी बीमार हो चुके हैं उनके पास खाने पीने के सामान की भी किल्लत है। उनके इस आंदोलन को चारो तरफ से समर्थन भी मिल रहा है।

एनएमडीसी (NDMC) बैलाडीला लौह अयस्क खान परियोजना (Bailadila iron ore mine project) दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में मंत्रालय में बस्तर के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में बैलाडीला आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैलाडीला प्रतिनिधि मंडल की मांगे स्वीकार कर ली है
ये थी प्रतिनिधि मंडल की मांग

1-वनों की कटाई पर तुरंत रोक
2-वर्ष 2014 के फर्जी ग्राम सभा के आरोप की जांच कराई जाएगी
3-क्षेत्र में संचालित कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जावेगी .
4-राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिख कर जन भावनाओं की जानकारी दी जाएगी।
आज खत्म हो सकता है आंदोलन

रायपुर में चल रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने बस्तर के जनप्रतिनिधियों की सारी मांगें मान ली है जिसके बाद ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की बैलाडीला आदिवासी आंदोलन (Bailadial Tribal Movement) आज खत्म हो सकता है । इस सम्बन्ध में मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी सरकार की तरफ से आदिवासियों से कर रहे बात।
हालांकि आदिवासी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नंदा कुंजाम और सचिव मंगल कुंजाम ने कहा कि जब तक मांग पूरी करने की जानकारी लिखित में नहीं मिलेगी आंदोलन जारी रहेगा। आदिवासी मौखिक आश्वासन पर आंदोलन ख़त्म करने को तैयार नहीं है । सांसद दीपक बैज ने फोन पर आंदोलनबी कर रहे आदिवासी नेताओं से बात की पर वे नहीं माने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो