scriptसुकमा हमला : सीआरपीएफ 212 के कमांडेंट पर गिरी गाज, जानिए क्या है असली वजह | commandant of CRPF 212 knocked down, know what is the real reason | Patrika News

सुकमा हमला : सीआरपीएफ 212 के कमांडेंट पर गिरी गाज, जानिए क्या है असली वजह

locationसुकमाPublished: Mar 17, 2018 02:49:14 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को उपलब्ध कराए गए ग्रेनेड हथियारों और गोला बारूद समेत अन्य सुरक्षा सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच शुरू

जगदलपुर/सुकमा.सुकमा के किस्टारम और पलोड़ी के बीच हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ 212 के कमांडेंट पर गाज गिरी है। कमांडेंट प्रशांत धर का ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि 13 मार्च को किस्टारम के पलोड़ी में नक्सलियों ने माइन्स प्रोटेक्टेड व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया था इस घटना में 9 जवान शहीद हो गए थे
जवानों को कैम्प से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए थे
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से पहले उस दिन सुबह सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ संजय अरोरा ने जवानों को कैम्प से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद जवान एमपीवी में बैठकर निकले और नक्सली हमले का शिकार हो गए।
हरमिंदर सिंह बने नए कमांडेंट
प्रशांत धर के ट्रांसफर के बाद सीआरपीएफ 212 का नया कमांडेंट हरमिंदर सिंह को बनाया गया है जो पहले जम्मू.कश्मीर में तैनात थे।

नक्सलियों पर दागे गए ग्रेनेडों के नहीं फटने की जांच
वहीं सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को उपलब्ध कराए गए ग्रेनेड हथियारों और गोला बारूद समेत अन्य सुरक्षा सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा सीआरपीएफ आईजी संजय अरोरा ने इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ें
मोतियों जैसे इन सफेद फूलों से मदमस्त है आदिवासियों की जिंदगी, पढ़े अनोखी खबर

वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा था
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि जांच एजेंसियों ने इस हमले से पहले सुरक्षाबलों को चेतावनी देते हुए कई अलर्ट दिए थे। पत्र ने जांच एजेंसी ने पलोडी के उस इलाके में माओवादियों के उपस्थित होने की बात कही थी। एसआईबी ने पलोडी को लेकर कई अलर्ट दिए थे। उन्होंने बस्तर जिला समेत आसपास के इलाके में जहां तक हो सके वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो