scriptDJ बंद करवाने से शुरू हुआ विवाद, फिर उलझ पड़े दो पार्टी के लोग, आधा दर्जन हुए घायल | DJ geting off the controversy, then had caught two partie half injured | Patrika News

DJ बंद करवाने से शुरू हुआ विवाद, फिर उलझ पड़े दो पार्टी के लोग, आधा दर्जन हुए घायल

locationसुकमाPublished: May 05, 2018 12:44:12 pm

Submitted by:

Ajay Shrivastav

आमा त्यौहार के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, आधा दर्जन घायल। दुपहिया वाहनों में भी तोडफ़ोड़। भाजपा-कांग्रेस एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप।

सरपंच ने कहा - बंद करो डीजे ! फिर टूट पड़े आपस में ये दो पार्टियां, आधा दर्जन घायल

सरपंच ने कहा – बंद करो डीजे ! फिर टूट पड़े आपस में ये दो पार्टियां, आधा दर्जन घायल

OMG ! जिंदगी की लड़ाई लड़ते-लड़ते थक गया था मासूम, धीरे-धीरे थम गई सांसें…

डीजे बजाकर ग्रामीण उठा रहे थे त्यौहार का लुत्फ
इस मामले में भाजपा समर्थित सरपंच भीमा कवासी के साथ हुए जातिगत गाली-गलौज के कारण एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक आमा त्यौहार पर रात में डीजे बजाकर ग्रामीण त्यौहार का लुत्फ उठा रहे थे। तभी जीरमपाल सरपंच वहां पहुंचे और डीजे बंद करवाने कहते हुए युवकों को आम की डालियों को तोडऩे के लिए कहा ताकि सुबह रीति-रिवाज के मुताबिक आम की डालियों को रोड पर नाका लगाकर वाहनों से चंदा इकट्ठा किया जा सके। इसे लेकर ग्रामीणों और सरपंच की कहा सुनी हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो