scriptसर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद | DRG, Cobra battalion recovered gun, gun powder, medicines Naxali camp | Patrika News

सर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद

locationसुकमाPublished: Apr 28, 2020 03:22:15 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

जहां एक ओर पुलिस सडक़ों पर शहरी जनता को लॉकडाउन के दौरान संयम बरतने की सीख दे रही वहीं जंगलों में जवान भी नक्सलियों के खिलाफ जंग में तैनात है।

सर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद

सर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद,सर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद,सर्चिंग पर निकले डीआरजी व कोबरा के जवानों ने जब नक्सलियों के अस्थाई कैंप में दी दबिश, भारी मात्रा में ये सामान हुए बरामद

सुकमा. पूरे विश्व में फैले महामारी कोरोना संक्रमण में भी जवानों का हौसला देखने बनता है जहां एक ओर जवान सडक़ों पर धूप में तैनात होकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं वहीं जंगलों में जवान सर्चिंग करते हुए नक्सलियों पर नकेल कसने डटे हुए हैं। वहीं सुकमा के भेज्जी से ये खबर आ रही है कि, सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के एक अस्थाई कैंप में दबिश दी और नक्सली भाग खड़े हुए। जान बचाकर भागने के दौरान नक्सलियों को अपने सामान की सुध भी नहीं रही। इसलिए जवानों को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों के इस कार्रवाई की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

मिली जानकारी के मुताबिक घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के भेज्जी थानाक्षेत्र के अंतर्गत मैलासुर जंगल में मुखबिर की सूचना के मुताबिक थाना से डीआरजी एवं कोबरा के जवानों की एक संयुक्त टीम बनाई गई जिसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे। वहीं जवानों को देखते ही नक्सलियों की संख्या कम होने के चलते उन्होने जवानों के आने की खबर मिलते ही अपने अस्थाई कैंप से भाग खड़े हुए। वहीं जवानों को सर्चिंग के दौरान जवानों को कैंप से पांच भरमार बंदूक, दौ पाउच बिजली वायर, वहीं गन पाउडर व दवाईयां जैसी अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो