script

किस्टाराम गोलापल्ली क्षेत्र में सक्रिय पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई जघन्य अपराधों में थे शामिल

locationसुकमाPublished: Dec 04, 2022 11:43:29 am

Submitted by:

CG Desk

Five Naxallites surrender: जिले के चिंतलनार, किस्टाराम, गोलापल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय पांच नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष आत्म समर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

.

किस्टाराम गोलापल्ली क्षेत्र में सक्रिय पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई जघन्य अपराधों में थे शामिल

Five Naxallites surrender: जिले के चिंतलनार, किस्टाराम, गोलापल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय पांच नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष आत्म समर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पांच नक्सली ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। आत्मा समर्पित नक्सली मिलिशिया सदस्य मल्ला निवासी किस्टाराम क्षेत्र, आर्थिक कमेटी सदस्य सोमड़ा निवासी थाना गोलापल्ली क्षेत्र, मिलिशिया सदस्य व डॉक्टर कमेटी सदस्य सोमा, निवासी थाना गोलापल्ली क्षेत्र, मिलिशिया सदस्य जोगा, निवासी थाना गोलापल्ली क्षेत्र व चिंतलनार थाना क्षेत्र में सक्रिय रहे मिलिशिया सदस्य सदस्य हुंगा ने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में नक्सल ऑप्स एएसपी रजत नाग व कोबरा 208 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ट हेमंत प्लास के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास मिले अमेरिकी हथियार, विदेशी रायफल को लेकर उठे कई सवाल

सभी आत्मसमर्पित नक्सली विगत 5 वर्षो से नक्सल संगठन में जुड़कर थाना किस्टाराम व थाना गोलापल्ली क्षेत्र घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो