scriptआज से शुरू हो रही इस अंतर्राज्जीय मैच में 16 टीमों के बीच होगा 20-20 का टक्कर… | Patrika News

आज से शुरू हो रही इस अंतर्राज्जीय मैच में 16 टीमों के बीच होगा 20-20 का टक्कर…

locationसुकमाPublished: Jan 02, 2018 11:49:31 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

16 में से कौन सी टीम बनेगी लाखों की विजेता, जानने के लिए पढ़ते रहें पत्रिका की खबर, बुधवार से शुरू हो रहा रोमांच से भरा रोजाना दो मैच।

इंडिया-पाकिस्तान की तरह रोमांच से भरा होगा यह मैच, सालों बाद यहां सजेगा क्रिकेट मेला

इंडिया-पाकिस्तान की तरह रोमांच से भरा होगा यह मैच, सालों बाद यहां सजेगा क्रिकेट मेला

इंडिया-पाकिस्तान की तरह रोमांच से भरा होगा यह मैच, सालों बाद यहां सजेगा क्रिकेट मेला

सुकमा . तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद सुकमा में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। प्रतियोगिता में भुनेश्वर व विदर्भ सहित 16 टीम शामिल हो रही है। टूर्नामेंट में नाक आउट मैच खेल जाएगा। विजेता को एक लाख व उपविजेता को पचास हजार रुपए नगद इनाम व ट्राफी दिया जाएगा। स्व. बलीराम यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा जागृति क्लब सुकमा की ओर से लगातार 25 साल से किया जा रहा है। सुकमा के मिनी स्टेडियम में 3 जनवरी से मैच शुरू किया जा रहा है और 11 जनवरी तक यह प्रतियोगिता खेली जाएगी। ज्ञात हो इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में कुछ स्टेट लेबल के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं।
अंतर्राज्यीय क्रिकेटर पहुंचेंगे
अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट में पड़ोसी राज्य ओडिसा, सीमान्ध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित 16 टीम शामिल हो रही है। सभी मैच नाक आउट खेले जाएंगे। प्रतिदिन 20-20 ओवरों के दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भुनेश्वर, विशाखापटनम, काकीनाड़ा, हैदराबाद, विदर्भ, भिलाई, बरगढ़, ब्रह्मपुर, बचेली, जगदलपुर , मलकानगिरी सहित 16 टीमें शामिल होगी। ज्ञात हो कि यह स्व. बलीराम यादव स्मृति प्रतियोगिता के तहत हो रहा है। अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों की टीमें शामिल हो रही हैं। यह भी खबर सामने आ रही है कि तीन साल के अंतराल के बाद बुधवार से यहां सजेगा क्रिकेट का मेला। इस दौरान एक दिन में बीस-बीस ओवर के दो मैच काफी रोमांचकारी होगा।
टूर्नामेंट में होगी पुुरुस्कार की बारिश
प्रथम पुरुस्कार एक लाख रुपए प्रमोद सिंह राठौर व अभिषेक सिंह भदौरिया, द्वितीय पुरुस्कार पचास हजार रुपए, कमलेश नाहटा व राजा खान, मैन आफ द सीरीज दस हजार रुपए, दीपक मण्डावी व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ट गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी को पांच-पांच हजार रुपए, शेख सज्जार, बालकृष्ण मिश्रा, शीतला प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा, कपूरचंद राजपूत व खेल प्रेमियों के द्वारा इस टूर्नामेंट में पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो