scriptसड़क किनारे खड़े ट्रक की जब पुलिस ने ली तलाशी तो… हुआ बड़ा खुलासा | Kondagaon police seized 190 bora paddy | Patrika News

सड़क किनारे खड़े ट्रक की जब पुलिस ने ली तलाशी तो… हुआ बड़ा खुलासा

locationसुकमाPublished: Jan 16, 2019 07:03:21 pm

एएसपी अंनंत साहू ने बताया कि माकड़ी पुलिस सीमावर्ती इलाका एरला फारेस्ट नाका में लागातार जांच की कार्रवाई कर रही हैं।

Paddy

Paddy purchased more than target

सुकमा/कोण्डागांव . सीमावर्ती राज्य ओडि़शा से अवैधरूप से धान लेकर आ रहे दो वाहनों को अलग-अलग जिला पुलिस की टीम ने जांच के दौरान जब्त किया हैं। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत 2.25 हजार आंकी गई हैं। एएसपी अंनंत साहू ने बताया कि माकड़ी पुलिस सीमावर्ती इलाका एरला फारेस्ट नाका में लागातार जांच की कार्रवाई कर रही हैं।

इसी दौरान सोमवार की रात बेलोण्डी चौक पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर व धान मालिक कन्हैयालाल से पूछताछ की गई तो पता चला कि, ओडि़शा के आधिकारीगुड़ा से अवैधरूप से 100 बोरी धान यहां बेचने ला रहा था। जिसकी जब्ती कार्रवाई कर खाद्य निरीक्षक को जानाकरी दी गई। वही 11 जनवरी को एरला नाका की ओर ओडि़शा से आ रही वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 4114 को रोककर जांच की गई तो वाहन चालक सगाराम ने इसे यहां धान बेचने लाने की बात स्वीकारी। जिस पर कार्रवाई करते हुए 90 बोरी धान समेंत वाहन को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो