scriptChhattisgarh Election : पिछली बार इस जगह ग्रामीणों ने नहीं दिया था एक भी वोट, इस बार अभी तक 156 लोगों ने मतपर्व में किया मतदान | Last election was impty in this area, but now 156 people cast that vot | Patrika News

Chhattisgarh Election : पिछली बार इस जगह ग्रामीणों ने नहीं दिया था एक भी वोट, इस बार अभी तक 156 लोगों ने मतपर्व में किया मतदान

locationसुकमाPublished: Nov 12, 2018 01:07:59 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

जिले में माओवाद का गढ़ माने जाने वाले सुकमा जिला के मुकर्रम गांव में पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी मतदान नहीं हुआ था।
 

मतपर्व में किया मतदान

Chhattisgarh Election : पिछली बार इस जगह ग्रामीणों ने नहीं दिया था एक भी वोट, इस बार अभी तक 156 लोगों ने मतपर्व में किया मतदान

सुकमा. जिले में माओवाद का गढ़ माने जाने वाले सुकमा जिला के मुकर्रम गांव में पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी मतदान नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि, यहां पिछले साल नक्सली दहशत के चलते एक भी मतदाता अपने घर से नहीं निकले थे।

इसबार माओवाद का भय भुलाकर किया मतदान में अपना योगादान
इस वर्ष सरकार व प्रशासन की तैयारी ही ऐसी थी कि, सरकान ने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी जहां उन्होनें प्रचार में मतदान दिवस के लिए कोई जगह न छोड़ी हो। इसी का नतीजा है कि, इस वर्ष के मतदान में 156 वोट पड़े है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो