Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, लगातार हो रही फायरिंग…

Naxalite Encounter: सुकमा इलाके में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कोर जोन चिंतावागु नदी के किनारे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Naxalite Encounter

Naxalite Encounter: सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों के कोर जोन चिंतावागू नदी में किनारे सुरक्षा बलों का पीएलजीएल बटालियन एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

Naxalite Encounter: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी

बुधवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, इरापल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान नक्सलियों के पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे सुबह से रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है।

मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों एवं विस्फोटक सामान बरामद किया गया। (Naxalite Encounter) उक्त कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर , 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही शामिल थे।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

इरापल्ली में जवानों का ऑपरेशन जारी

Naxalite Encounter: बताया जा रहा है कि बोत्तलंका इरापल्ली में जवानों का ऑपरेशन जारी है। लगातार नक्सलियों पर फायरिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से लगातार गोलबारी जारी है। एसपी लगातार जवानों के सम्पर्क में बनाए हुए।

बता दें कि नक्सलियों को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं।