
Naxalite Encounter: सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों के कोर जोन चिंतावागू नदी में किनारे सुरक्षा बलों का पीएलजीएल बटालियन एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।
बुधवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, इरापल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान नक्सलियों के पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे सुबह से रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है।
मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों एवं विस्फोटक सामान बरामद किया गया। (Naxalite Encounter) उक्त कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर , 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही शामिल थे।
Naxalite Encounter: बताया जा रहा है कि बोत्तलंका इरापल्ली में जवानों का ऑपरेशन जारी है। लगातार नक्सलियों पर फायरिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से लगातार गोलबारी जारी है। एसपी लगातार जवानों के सम्पर्क में बनाए हुए।
बता दें कि नक्सलियों को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं।
Updated on:
03 Oct 2024 02:16 pm
Published on:
03 Oct 2024 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
