सुकमा

नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पहले लगाया मुखबिरी का आरोप, फिर उतार दिया मौत के घाट

हत्या के बाद शव को फेंका गांव के पास, शव के पास पर्चा रख बताया हत्या का कारण

सुकमाApr 08, 2020 / 04:07 pm

Badal Dewangan

नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पहले लगाया मुखबिरी का आरोप, फिर उतार दिया मौत के घाट

सुकमा. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर इसकी हत्या की है। और हत्या के बाद शव के पास पर्चा भी फेंका था। जिसमें हत्या का कारण लिखा गया है।

जनअदालत लगाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के पुलबगड़ी इलाके के सट्टी सिंगानपारा इलाके में रहने वाला युवक पोड़ियम के घर देर रात नक्सली पहुंचे और उसे घर से उठाकर ले गए। सुबह जन अदालत लगाकर पोड़ियम पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।

शव के पास फेंका पर्चा
हत्या के बाद नक्सलियों ने उसके शव को गांव के नजदीक फेंक दिया वहीं शव के पास एक पर्चा रख दिया जिसमें हत्या का कारण बताया गया था कि, मृतक पोड़ियम सिंगा पुलिस को हमारे खिलाफ मुखबिरी करता था। वहीं उसी पर्चे में चेतावनी भी लिखी कि, आगे से काई भी इस तहर की गल्ती करेगा उसका इससे भी बुरा अंजाम होगा।

Hindi News / Sukma / नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पहले लगाया मुखबिरी का आरोप, फिर उतार दिया मौत के घाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.