बता दें कि कलेक्टर के अपहरण व अन्य विभिन्न घटनाओं में शामिल गंगा पूर्व बडेसट्टी एलओएस सदस्य था, जिस पर राज्य शासन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पुना नर्कोम अभियान के तहत 19 अगस्त को एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार व उपनिरीक्षक शैलेन्द्र दुबे व स्टाफ एरिया डोमिनेशन करने निकले थे। वापसी के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।
पोलिंग पार्टी पर आईईडी विस्फोट में भी शामिल
पूछताछ करने पर रवा गंगा ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताया। वह एलओएस सदस्य, मिलिशिया डिप्टी कमांडर तथा वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष है। इस दौरान केरलापाल मांझीपारा में वर्ष 2012 में पूर्व कलेक्टर के अपहरण तथा वर्ष 2013 में विधान-सभा चुनाव में मतदान दल की सुरक्षा पार्टी पर आईईडी विस्फोट सहित अन्य विभिन्न घटनाओ में शामिल रहा है।