scriptसड़कों पर बेखौफ दौड़ रही है ओवरलोड गाड़ियां, परिवहन और पुलिस विभाग पर उठें सवाल | Overload vehicle running without fear in Sukma Chhattisgarh | Patrika News

सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही है ओवरलोड गाड़ियां, परिवहन और पुलिस विभाग पर उठें सवाल

locationसुकमाPublished: Mar 14, 2019 03:15:05 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जीप, मैक्स व छोटा हाथी जैसी गाडिय़ों में यात्रा कर रहें हैं।

overload vehicle

सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही है ओवरलोड गाड़ियां, परिवहन और पुलिस विभाग पर उठें सवाल

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में परिवहन व पुलिस विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते यहां धडल्ले ओवरलोड़ सवारी बस व ओवर लोड़ वाहनें सडक़ पर दौड़ रहीं हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जीप, मैक्स व छोटा हाथी जैसी गाडिय़ों में यात्रा कर रहें हैं। जिले में वर्षो से चल रहा ओवर लोड़ एवं नियम कायदों का नजर अंदाज करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

पुलिस एवं परिवहन विभाग के आंखों के सामने नियमों की हो रहीं अनदेखी। जिसे ओवरलोड़ वाहनों के चालकों के हौसले बुलंद हैं। क्षमता से अधिक यात्री व जीपों से भरकर लोगों की जान जोखिम में डालकर सफर करवा रहें हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो