Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर दुर्गा फाइटर फोर्स की महिला कमांडोज ने किया भाइयों की रक्षा का वादा, लिया ये संकल्प
सुकमाPublished: Aug 22, 2021 04:25:15 pm
Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन के दिन कुछ अलग तस्वीर सामने आई, जहां छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब दे रही दुर्गा फाइटर फोर्स की महिला सुरक्षाकर्मियों ने रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
सुकमा. Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन भाई बहन का एक ऐसा पवित्र पर्व है, जिसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं, वहीं भाई राखी बांधने पर अपनी बहनों को उनकी हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले से आज रक्षाबंधन के दिन कुछ अलग तस्वीर सामने आई, जहां छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब देने तैयार हुई दुर्गा फाइटर फोर्स (Durga Fighter Force) की महिला सुरक्षाकर्मियों ने रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों की रक्षा करने का संकल्प लिया।