scriptट्रैक्टर में सवार होकर खुशी-खुशी लौट रहे थे बाराती, फिर मची चीख-पुकार, 26 हुए घायल | Return joyfull riding tractor Barati, resembled shouting, 26 injured | Patrika News

ट्रैक्टर में सवार होकर खुशी-खुशी लौट रहे थे बाराती, फिर मची चीख-पुकार, 26 हुए घायल

locationसुकमाPublished: May 10, 2018 10:36:25 pm

राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर केरलापाल और चिकपाल के बीच हुआ हादसा, वाहन में 40 बाराती थे सवार।

बारातियों की वाहन पर पड़ गया शनि का साया

बारातियों की वाहन पर पड़ गया शनि का साया

बारातियों की वाहन पर पड़ गया शनि का साया, ट्रैक्टर पलटते ही मची चीख-पुकार, 26 घायल

ये भी पढ़ें :- कभी राजाओं के शौक का गवाह हुआ करता था यह बंगला, अब इस रास्ते से गुजरते ही कांप जाती है रूह…

108 की मदद से दो बार में अस्पताल पहुंचाए गए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे एनएच 30 पर केरलापाल एवं चिकपाल के बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल लोगों को 108 की मदद से दो बार में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस दौरान एसडीओपी रामगोपाल करीयारे, डिप्टी कलक्टर रवि साहू व तहसीलदार ने मौके अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। सिविल सर्जन डॉ. बंसोड ने बताया कि तीनों को गंभीर चोट आई है। इन्हें जगलपुर रेफर कर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें :- बस व बाइक में भिड़ंत, जिसने भी देखा हादसे का मंजर उसका दहल उठा कलेजा…

सड़क हादसे में थम गई एक की सांसें….
नहीं पहना था हेलमेट, सड़क सुरक्षा सप्ताह का जागरूकता अभियान भी नहीं आ रहा कोई काम, बाइक सवार की हो गई मौत।
कोण्डागांव . रायपुर नाका के आगे सिटी बस के साथ मोटर साइकिल सवार दो युवकों की टक्कर में युवकों को गंभीर चोट आई है। जहां रतेंगा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वह बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। जिससे सड़क हादसे में गिरकर चालक के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मालूम हो, हाल ही में पुलिस ने जिले में जागरूकता अभियान चलाया था। इसके बाद भी लोग सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है और लगातार ऐसे लापरवाहों के कारण आए दिन इस मार्ग पर दर्दनाक हादसे हो रहे हैं।

[typography_font:14pt;” >सुकमा. एनएच 30 पर केरलापाल व चिकपाल के बीच बारात से लौट रही वाहन के अचानक अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार चालीस में से 26 लोग घायल हो गए। इनमें से हांदा (28), माडा (20), जोगी (20) गंभीर रूप से घायल हुए। गंभीर चोट आई उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। बुधवार की दोपहर गादीरास के नेंडीरास से दोरनापाल के आरमपल्ली गए बाराती ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें :- Accident ! ग्रामीणों से ठूंस-ठूंसकर भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, 34 घायल…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो